कुर्मी समुदाय को ST के दर्ज की मांग- हिंसक हुआ आंदोलन- पुलिसकर्मियों..

कुर्मी समुदाय को ST के दर्ज की मांग- हिंसक हुआ आंदोलन- पुलिसकर्मियों..

कोलकाता। कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन हिंसक हो गया है, हालत बिगड़ने पर सुरक्षा बलों की ओर से किए गए लाठी चार्ज और आंसू गैस की चपेट में आकर कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जनपद में कुर्मी समुदाय की ओर से खुद को अनुचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हजारों लोगों की भी कोटशिला रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़कर भीड़ प्लेटफार्म नंबर 2 तक पहुंच गई।

पुलिस ने जब रोशन रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर जमकर पथराव किया गया। हालत बिगड़ने पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने लाठी चार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल कर उन्मादी भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान घायल हुए पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बंदोपाध्याय अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने दौड़ धूप करते हुए कई प्रदर्शन कार्यों को हिरासत में ले लिया है।

रेलवे स्टेशन पर उन्मादी भीड़ द्वारा उतारे गए हुड़दंग की चपेट में आकर रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

Next Story
epmty
epmty
Top