दिल्ली ब्लास्ट- लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद- होटल से चार को उठाया

नई दिल्ली। राजधानी के ऐतिहासिक लालकिले के पास बीते दिन हुए कर ब्लास्ट को लेकर DMRC द्वारा उठाए गए सुरक्षा कदमों के अंतर्गत लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है, पुलिस ने राजधानी के होटल में छापा मार कार्यवाही करते हुए ब्लास्ट के सिलसिले में चार लोगों को उठाया है।
मंगलवार को दिल्ली पुलिस की ओर से बीते दिन लालकिले पर कार में हुए ब्लास्ट मामले में राजधानी के पहाड़गंज स्थित एक होटल में छापा मार कार्यवाही कर चार लोगों को उठाया गया है।
उत्तरी दिल्ली के कोतवाली थाने में धमाके को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है, एफआईआर में UAPA की धारा 16 और 18 तथा विस्फोटक एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक ब्लास्ट मामले की जांच लोकल पुलिस के साथ स्पेशल सेल कर रही थी, लेकिन बताया जा रहा है कि अब ब्लास्ट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए को दी जा रही है।
उधर राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद डीएमआरसी ने यात्रियों को यात्रा से संबंधित जानकारी देते हुए बताया है कि सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है, जबकि अन्य सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य रूप से कम कर रहे हैं।


