दिल्ली ब्लॉस्ट- बॉर्डर जनपदों में उतारी SOG- बिना तलाशी एंट्री नहीं

दिल्ली ब्लॉस्ट- बॉर्डर जनपदों में उतारी SOG- बिना तलाशी एंट्री नहीं
  • whatsapp
  • Telegram

जालंधर। राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके के बाद पंजाब के बॉर्डर जनपदों में अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने जम्मू से सटे पठानकोट में मजबूत किले बंदी करते हुए सीमा पर गहनता के साथ तलाशी शुरू की है।

राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को कार के अंदर हुए ब्लास्ट के बाद पंजाब के बॉर्डर जनपदों में अलर्ट मोड पर चल रही पुलिस ने पठानकोट में मजबूत किले बंदी कर दी है।


जम्मू से पंजाब और पंजाब से जम्मू आने वाले किसी भी वहां को तलाशी के बगैर एंट्री नहीं दी जा रही है। धमाकों के बाद सवेरे से लेकर शाम तक सार्वजनिक स्थानों पर चल रहे तलाशी अभियान के दौरान पंजाब के फिरोजपुर और फाजिल्का में भी पुलिस सीमा की तरफ जाने वाले रास्तों पर नाके लगा रही है।

रात्रि पेट्रोलिंग में भी बढ़ोतरी करते हुए फाजिल्का पुलिस ने नाइट गस्त भी तेज कर दी है। पुलिस ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि अगर कहीं भी कोई संदिग्ध नजर आता है तो डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top