दिल्ली ब्लास्ट- सामान लेने गए शामली के नौमान की मौत- भाई गंभीर

दिल्ली ब्लास्ट- सामान लेने गए शामली के नौमान की मौत- भाई गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की चपेट में आकर जनपद के 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, युवक के साथ सामान लेने के लिए दिल्ली गया भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका निजी अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

मंगलवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को लाल किले पर हुए कार में हुए धमाके की चपेट में आकर जनपद शामली के झिंझाना के रहने वाले 22 वर्षीय नौमान की मौत हो गई है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए नौमान के भाई अमन को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।


परिजनों के मुताबिक नौमान अपने भाई अमन के साथ सोमवार की शाम कार में सवार होकर अपनी कॉस्मेटिक दुकान के लिए सामान खरीदने को दिल्ली गया था।


दिल्ली पहुंचे दोनों भाइयों ने अपनी कार पार्किंग में जिस समय खड़ी की थी और वह सड़क पार कर रहे थे तो उसी समय हुए कार धमाके की चपेट में दोनों भाई आ गए। इस धमाके में नौमान की मौत हो गई है जबकि अस्पताल में एडमिट अमन की कंडीशन गंभीर होना बताई गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top