दिल्ली ब्लास्ट-अब पश्चिम बंगाल से एमबीबीएस स्टूडेंट गिरफ्तार

कोलकाता। देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के मामले में अपनी जांच तेज करने वाली एनआईए ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से एमबीबीएस के स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। जानीसुर उर्फ निसार आलम को आतंकी संगठनों से कथित संबंधों के शक के आधार पर अरेस्ट किया गया है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को हुए धमाके की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में छापामार कार्यवाही करते हुए हरियाणा की अलफलाह यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट जानीसुर उर्फ निसार आलम को आतंकी संगठनों से कथित संबंधों के शक के आधार पर गिरफ्तार किया है।
उत्तर दिनाजपुर के दलखोला के पास कोनाल गांव में रहने वाले निसार की गिरफ्तारी सूरजपुर बाजार से उस समय की गई जब वह परिवार में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था। अधिकारियों ने उसके मोबाइल लोकेशन डाटा के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी।
बताया जा रहा है की जानीसुर निसार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, हालांकि एनआईए की ओर से अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं की गई है कि हिरासत में लिए गए निसार का धमाके से सीधे तौर पर क्या संबंध है?
जांच एजेंसी में हिरासत में लिए गए स्टूडेंट के कब्जे से डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान एमबीबीएस के स्टूडेंट निसार ने भागने की कोशिश भी की। जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा है।


