रनवे पर फैसला प्लेन झाड़ियों में घुसा- दो पायलट समेत छह लोग थे सवार

फर्रुखाबाद। रनवे पर दौड़ रहा प्लेन फिसलने के बाद बेकाबू हो कर सीधा झाड़ियों के अंदर जा घुसा। हादसा होते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। प्राइवेट कंपनी के विमान में सवार दो पायलट समेत सभी 6 लोग सुरक्षित बच गए हैं।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। रनवे पर टेक ऑफ करते समय जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निजी जेट बेकाबू होकर रनवे से फिसलते हुए नजदीकी झाड़ियों में जा घुसा।

जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त प्लेन में दो पायलट के अलावा वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पेड़ प्राइवेट लिमिटेड के महा प्रबंधक अजय अरोड़ा समेत छह लोग सवार थे। गनीमत इस बात की रही है कि विमान में सवार सभी आधा दर्जन लोग पूरी तरह से सुरक्षित मिले हैं।
यह घटना बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 10:30 बजे उस समय हुई जब निजी जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निजी जेट वीटी डेज भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला था।