PAC जवान की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात..

PAC जवान की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात..

अयोध्या। सर्पदंश का शिकार हुए PAC के जवान की मौत हो गई है। 26 वर्षीय पीएसी जवान अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे, कैंप में सोते समय यह हादसा हुआ है।

शनिवार को अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के 26 वर्षीय जवान मेरठ जनपद के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव फफूंदा निवासी करणपाल सिंह की मौत हो गई है।

दसवीं बटालियन पीएसी बाराबंकी में तैनात करणपाल सिंह सवेरे के समय मणि पर्वत में लगे अपने कैंप में सो रहे थे, सवेरे तकरीबन 4:30 बजे बिस्तर पर चढ़े सांप ने PAC के जवान को काट लिया।

मच्छरदानी में सोते समय सांप के काटने का शिकार हुए पीएसी जवान को साथियों द्वारा तुरंत श्रीराम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सवेरे 9:00 बजे इलाज के दौरान PAC के जवान की मौत हो गई है।

डॉक्टर का कहना है कि जवान के शरीर पर सांप के काटने के निशान नहीं मिले हैं, जबकि PAC जवान का कहना था कि उन्हें सांप ने काटा है और वह सांप को मार कर साथ में लाये भी थे।

अब पोस्टमार्टम के बाद इस बात का पता चल सकेगा कि PAC के जवान की सर्पदंश से मौत हुई है अथवा हार्ट अटैक उसकी जान ले गया है?

Next Story
epmty
epmty
Top