मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं पर मौत का झपट्टा- कार से कुचलकर 3 की मौत

गाजियाबाद। गाड़ियों की रफ्तार सड़क चलते लोगों की जान को अपनी साथ लेकर जा रही है, मॉर्निंग वॉक कर रही तीन महिलाओं की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही गाड़ी की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

शनिवार को मेट्रो सिटी गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग स्थित कट के पास हुए हादसे में न्यूकोट गांव की रहने वाली 55 वर्षीय कमलेश पत्नी दयानंद, 56 वर्षीय मीनू प्रजापति पत्नी भक्त सिंह और 60 वर्षीय सावित्री पत्नी दरियाव सवेरे के समय मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी।
जैसे ही तीनों महिलाएं घूमती हुई राकेश मार्ग स्थित कट के पास पहुंची तो उसी समय पीछे से तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरती हुई आ रही कार ने तीनों को टक्कर मार दी, इस दौरान श्याम बिहार कॉलोनी का रहने वाला विपिन शर्मा भी गाड़ी की चपेट में आ गया।

चार लोगों को टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार डिवाइडर में जा घुसी, डिवाइडर से टकराते ही जोर का धमाका हुआ और कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए, इस दौरान तकरीबन आधी गाड़ी पूरी तरह से खत्म हो गई।
कार की टक्कर के बाद सड़क पर पड़ी एक महिला को एक बुजुर्ग ने पहचान और अपने मकान मालिक को घटना की जानकारी दी, जब तक परिजन मौके पर पहुंचते उससे पहले ही कमलेश और मीनू प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल ले जाएगी सावित्री ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, हादसे में घायल हुए विपिन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।