कलेक्ट्रेट कर्मी पर नहाते वक्त मौत का झपट्टा- मग से पानी डालते ही..

मेरठ। निर्दयी मौत कलेक्ट्रेट कर्मी की जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले गई है। AERK के विभाग कार्यरत वरिष्ठ सहायक ने जैसे ही नहाने के लिए अपने ऊपर मग से पानी डाला, वैसे ही दर्द से चिल्लाते हुए वह फर्श पर गिर पड़े। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 22 जुलाई को 30 वें बर्थडे से पहले वरिष्ठ सहायक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सोमवार को महानगर स्थित सदर तहसील के पीछे बने स्टाफ क्वार्टर में अपनी पत्नी प्रेरणा के साथ रहने वाले AERK के विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक ईशांत सिंह सवेरे के समय बाथरूम में नहाने के लिए गए थे।
बताया जा रहा है कि ईशांत सिंह ने जैसे ही मग से अपने ऊपर पानी डाला, वैसे ही उनके सीने में जोर का दर्द उठा और वह चीखते हुए बाथरूम के फर्श पर गिर गए।
पति के चीखने की आवाज सुनकर पत्नी दौड़कर बाथरूम में पहुंची, पत्नी ने देखा कि अंदर से दरवाजा बंद था। इसी भी चीखने को सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जोर का धक्का देकर जैसे ही दरवाजा खोल कर देखा तो ईशांत सिंह फर्श पर पड़े हुए दर्द से बेचैन हो रहे थे।
पत्नी पड़ोसियों की मदद से उन्हें तकरीबन 2 किलोमीटर दूर मेट्रो हॉस्पिटल में लेकर पहुंची, यहां वरिष्ठ डॉक्टर नहीं होने की वजह से उन्हें अपने पति को सुशीला जसवंत राय अस्पताल ले जाना पड़ा।
यहां डॉक्टरों ने उनकी ईसीजी और जांच के बाद ईशांत सिंह को मृत घोषित कर दिया। इशांत की मौत की खबर सुनते ही प्रेरणा अस्पताल में ही बेहोशी की हालत में पहुंच गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह और एसडीएम दीक्षा जोशी परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंची।