एक्सप्रेस वे पर मौत का झपट्टा- पिकअप कैंटर की टक्कर में पांच की मौत

एक्सप्रेस वे पर मौत का झपट्टा- पिकअप कैंटर की टक्कर में पांच की मौत

झज्जर। कुंडली- मानेसर- पलवल- कटरा एक्सप्रेस वे पर घात लगाए बैठी ही मौत पांच लोगों की जिंदगी पर झपट्टा मार कर ले गई है। फ्लाईओवर पर कैंटर और पिकअप के बीच हुई जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए 30 से भी ज्यादा लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे कुंडली- मानेसर- पलवल-कटरा एक्सप्रेस वे पर स्थित फ्लाईओवर के ऊपर तेज रफ्तार कैंटर और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। असोदा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत होना बताई गई है।


हादसा इतना भयंकर था कि घायल हुए 30 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, वैसे पिकअप में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के होना बताए जा रहे हैं जो महेंद्रगढ़ में काम करते थे और फसल कटाई के लिए अपने-अपने परिवारों के साथ आ रहे थे।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर की टक्कर से पिकअप के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top