खेल रहे बच्चों पर मौत का झपट्टा- कार में ऐसे चली गई चार बच्चों की जान

अमरावती। शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार के चार बच्चों की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। खेलते खेलते खड़ी कार के अंदर बैठे बच्चों से गलती से अंदर का लॉक बंद हो गया था। जिसके चलते चारों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई है।
आंध्र प्रदेश के द्वारापुरी गांव में हुई हृदय विदारक घटना के अंतर्गत चार बच्चों की खेल-खेल में जान चली गई है। गांव के महिला मंडल दफ्तर के पास हुई इस बड़ी घटना के अंतर्गत खेलते खेलते चार बच्चे वहां पर खड़ी कार के अंदर बैठ गए और गलती से अंदर से लॉक हो गए।
बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने आए परिवार के यह चारों बच्चे खेलते समय बिना किसी की नजर में आए कार के भीतर चले गए थे। कुछ समय बाद जब बच्चे दिखाई नहीं दिए तो परिजनों द्वारा उनकी तलाश शुरू की गई।
आसपास के इलाके में की गई खोजबीन में चारों बच्चों का कोई पता नहीं चला। बाद में जब कार के अंदर नजर पड़ी तो उस वक्त तक बहुत देर हो चुकी थी। गाड़ी का दरवाजा खोलकर चारों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन 6 साल से लेकर 8 साल के बीच के चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में एक लड़का तथा तीन लड़कियां शामिल है। घटना को लेकर राज्य के एमएसएमई मंत्री कोंडा पल्ली श्रीनिवास ने गहरा दुख जताया और बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।