खेत में मूंग तोड़ने जा रहे महिला पर मौत का झपट्टा- अनियंत्रित होकर....

खेत में मूंग तोड़ने जा रहे महिला पर मौत का झपट्टा- अनियंत्रित होकर....

फतेहपुर। अपनी मां के साथ खेत में मूंग तोड़ने जा रही महिला की जिंदगी पर झपट्टा मारकर मौत अपने साथ ले गई है। बेकाबू होकर पलटे डंपर की चपेट में आकर घायल हुई महिला की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को फतेहपुर जनपद के करसवां गांव की रहने वाली 28 वर्षीय प्रीति देवी अपनी 55 वर्षीय मां विद्या देवी के साथ महुआ- गाजीपुर रोड से होते हुए खेतों में मूंग तोड़ने जा रही थी।

इसी दौरान पीछे से तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहा गिट्टी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में प्रीति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां विद्या देवी को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाजीपुर थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top