खेत में चारा काट रही महिला पर मौत का झपट्टा-आसमान से गिरी बिजली और..

लालगंज। आसमान में तेज आवाज के साथ गिरी बिजली चारा काट रही महिला के साथ दो बकरियों की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के सकरा गांव में रहने वाली 45 वर्षीय संगीता सरोज अपने खेत में पशुओं के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान आसमान में काले बादल छाए और बारिश शुरू हो गई।
इस दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और बिजली की चपेट में आने से खेत में चारा काट रही संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पड़ोसी मेवा लाल की दो बकरियां भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत का निवाला बन गई।
बकरियां चरा रहे मेवा लाल ने तुरंत संगीता के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन संगीता को निजी गाड़ी से प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेखपाल ममता पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की है।