स्कूल बस में चढ़ रहे 9 साल के बच्चे पर मौत का झपट्टा-गिरते ही चली गई जान

भरतपुर। स्कूल जाने के लिए बस में चढ़ रहे 9 साल के बच्चे की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। बस में चढ़ने के लिए बालक ने सीढ़ी पर पांव रखा ही था कि बेहोश होते ही जमीन पर गिरे बालक की जान शरीर से निकलकर चली गई।
बृहस्पतिवार को डींग जनपद के कामां थाना क्षेत्र के गांव साबुन का रहने वाला दानिश रोजाना की तरह सवेरे के समय स्कूल जाने के लिए घर से निकला था।
अन्य बच्चों के साथ टायरा मोड़ पर अनाज मंडी के सामने खड़ी बस में चढ़ते समय जैसे ही दानिश ने बस की सीढ़ी पर पांव रखा वैसे ही उसे जोरदार चक्कर सा आया और वह जमीन पर गिर पड़ा। उस समय पड़ोस के लोग भी मौके पर खड़े हुए थे।
जैसे ही दानिश जमीन पर गिरा वैसे ही पड़ोस के लोग परिजनों को सूचना देते हुए उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने दानिश को हायर सेंटर ले जाने को कहा।
जिस समय दानिश को हायर सेंटर ले जाया गया तो डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर बी एस सोनी ने बताया है कि परिवार सवेरे के समय बच्चे को लेकर हॉस्पिटल आया था, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।
मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, पोस्टमार्टम के बाद ही वजह का पता लग सकता है, लेकिन बच्चे के परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही दानिश के शव को अपने घर ले गए।
परिजनों ने बताया कि दानिश को पहले से ही दौरे आते थे, जिसका इलाज चल रहा था।