गणेश प्रतिमा ले जा रहे लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- करंट से गई..

हैदराबाद। भगवान गणेश की प्रतिमा ले जा रहे दो लोगों की जिंदगी पर मौत झपट्टा मार कर उन्हें अपने साथ ले गई है। करंट की चपेट में आए दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों श्रद्धालुओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मंगलवार को हैदराबाद के बंदलागुड़ा इलाके में हुई दिल को दहलाने वाली घटना में भगवान गणेश की मूर्ति को गाड़ी में रखकर ले जा रहे दो लोगों की मौत हो गई है।
यह हादसा गाड़ी के हाई टेंशन लाइन के तारों की चपेट में आने से हुआ है, गाड़ी में दौड़े करंट की चपेट में आकर दो लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया है। इस घटना में घायल हुए एक अन्य का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
मंगलवार को बंदलागुड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी की ओर से बताया गया है कि गाड़ी में करंट उतरने से दो लोगों की मौत की यह घटना एक होटल के पास हो हुई है। पुलिस ने फिलहाल दोनों व्यक्तियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।