बॉडी बनाने जिम में गए बिल्डर के जिंदगी पर मौत का झपट्टा- ऐसे गई जान

फरीदाबाद। जवान युवकों की देखते ही देखते सबके आगे जान शरीर से निकल कर चली जा रही है। बॉडी बनाने के लिए जिम में गए बिल्डर की वर्कआउट करते समय मौत हो गई। 4 महीने पहले ही जिम जॉइन करने वाला 170 किलो वजन का युवक अपना वेट कम करना चाहता था।
फरीदाबाद के जिम के भीतर बल्लभगढ़ की राजा नाहर सिंह कॉलोनी का रहने वाला 37 साल का बिल्डर वर्क आउट करने के लिए गया था। तकरीबन 4 महीने पहले युवक ने 170 किलो हो चुके अपने वजन को कम करने के लिए जिम जॉइन किया था। वह वर्क आउट कर अपना वजन कम करना चाहता था।

जिस समय युवक वर्कआउट कर रहा था, उसी समय अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा, बेहोश हुए युवक को सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन उसे होश नहीं आया। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।