मौत का झपट्टा- सोते मजदूरों को कुचलकर भागी बस- एक मजदूर की मौत

मौत का झपट्टा- सोते मजदूरों को कुचलकर भागी बस- एक मजदूर की मौत

पीलीभीत। सड़क किनारे सो रहे मजदूर में से मौत एक ही जिंदगी पर झपट्टा मार कर ले गई है। बेलगाम बस सड़क किनारे सोते दोनों मजदूरों को कुचलकर भाग गई थी, मामूली रूप से घायल हुए दूसरे मजदूर को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार की तड़के बड़ी नहर के निर्माणाधीन पुल के पास एवरेजन रोड पर हुए हादसे में मौत एक मजदूर की जिंदगी पर झपट्टा मार कर ले गई है।

बताया जा रहा है कि पुल के निर्माण में लगे हुए दो मजदूर जनपद हरदोई के पिहानी थाना के गांव कपूरपुर निवासी 32 वर्षीय सोनू पुत्र जंगे लाल तथा हरदोई का रहने वाला रोहित काम खत्म होने के बाद सड़क किनारे सो गए थे।

शुक्रवार की तड़के तकरीबन 4:00 बजे मौके से होकर गुजर रही बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण को दिया और बेकाबू हुई बस सड़क किनारे सो रहे दोनों मजदूरों को रौंदटे हुए फरार हो गई, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामूली रूप से घायल हुए रोहित को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाल पवन पांडे का कहना है कि हादसा करके फरार हुई बस और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top