रास्ते में बैठी मौत ले उड़ी दो भाइयों की जान- खेत से वापस लौटते वक्त

रास्ते में बैठी मौत ले उड़ी दो भाइयों की जान- खेत से वापस लौटते वक्त
  • whatsapp
  • Telegram

वाराणसी। रास्ते में बैठी दो सगे भाइयों की जान पर झपट्टा मारते हुए अपने साथ लेकर चली गई है। धान की रोपाई कर खेत से वापस लौट रहे दोनों भाइयों पर रास्ते में कच्ची दीवार गिर गई थी, मलबे में दबने से दोनों की जान चली गई है।

बुधवार को वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के गांव भैठौली के रहने वाले संतोष कुमार के दो पुत्र 18 वर्षीय आदित्य कुमार और 16 वर्षीय अंकित कुमार सवेरे तकरीबन 6:00 बजे घर से खेत में धान की रोपाई करने के लिए निकले थे। खेत में काम खत्म करने के बाद जब दोनों भाई वापस घर लौट रहे थे तो मकान से तकरीबन 300 मीटर पहले स्थित दिलीप कुमार के कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई।


रास्ते से गुजर रहे दोनों भाई गिरी दीवार के मलबे की चपेट में आ गए। हादसा देखकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।


अचानक टूटे गमों के इस पहाड़ से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top