नाचते हुए आई मौत-मॉल में डांस फ्लोर पर युवक ने तोड़ा दम

नाचते हुए आई मौत-मॉल में डांस फ्लोर पर युवक ने तोड़ा दम
  • whatsapp
  • Telegram

फरीदाबाद। माॅल के भीतर डीजे डांस फ्लोर पर नाचते वक्त धीरे से आई मौत युवक की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। नाचते हुए फर्श पर गिरकर अचेत हुए युवक को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। युवक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है।

फरीदाबाद के डी मार्ट मॉल में नाचते हुए एक युवक की डांस फ्लोर पर मौत हो गई है, जिसकी पहचान 25 वर्षीय देवकी नंदन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से मथुरा जनपद के मांट का रहने वाला देवकीनंदन फिलहाल फरीदाबाद के मुंजेडी में किराए के मकान में रह रहा था। डी मार्ट शॉपिंग मॉल में काम करने वाले युवक की अभी तक शादी नहीं हुई थी।

सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक बीते दिन की रात अपने एक साथी के साथ माॅल के अंदर डीजे पर डांस कर रहा था। नाचने के दौरान ही अचानक वह फर्श पर गिर पड़ा। तत्काल युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने देवकीनंदन के मर्डर का अंदेशा जताया है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत की वजह हार्ट अटैक भी हो सकती है, डॉक्टरों के बोर्ड से बीके अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top