जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने जा रही तीन महिलाओं पर मौत का झपट्टा

भुवनेश्वर। पुरी में निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने जा रही तीन महिलाओं की जिंदगी पर मौत झपट्टा मार कर ले गई है। टू व्हीलर पर यात्रा कर रही इन महिलाओं की बाइक में एक अन्य मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी थी। सड़क पर गिरी महिलाओं के ऊपर से बस गुजर गई।
भुवनेश्वर- पुरी हाईवे पर पिपिली के पास फ्लाईओवर के ऊपर हुए हादसे में पुरी में निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने जा रही तीन महिलाओं की मौत हो गई है।
यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों महिलाएं टू व्हीलर से यात्रा करते हुए पुरी जा रही थी, इसी दौरान पीछे से आई मोटरसाइकिल में उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बेकाबू हुई महिलाएं बाइक से सड़क पर गिर गई।
इसी दौरान पीछे से आ रही सरकारी बस उनके ऊपर से गुजर गई, इस हादसे में दो महिलाओं की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला ने ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी सोमेंद्र एस त्रिपाठी ने बताया है कि तीनों मृतक महिलाओं की पहचान रिमझिमी प्रियदर्शनी साहू, एलीना दास और काजल दास के रूप में हुई है, इनमें से दो महिलाएं केंद्रपाड़ा जनपद तथा एक महिला भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन क्षेत्र की रहने वाली थी।
पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।