जिम से घर आ रहे भाजपा पार्षद की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- रास्ते में..

मेरठ। जिम के भीतर वर्क आउट करने के बाद वापस घर लौट रहे भाजपा पार्षद की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोग उन्हें उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गगनदीप गौतम रोजाना की तरह जिम के भीतर वर्क आउट करने के लिए गए थे। जमकर कसरत करने के बाद जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते में अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और वह चक्कर खाकर सड़क पर गिर पड़े।
भाजपा पार्षद को सड़क पर गिरा देखकर मौके पर इकट्ठा हुए आसपास के लोग उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर पार्षद को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि महानगर के वार्ड 67 कैलाशपुरी से पार्षद गगनदीप गौतम निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बने थे, इसके बाद वर्ष 2024 के चुनाव में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी।
बताया जा रहा है कि गगनदीप गौतम इस चुनाव से पहले दो मर्तबा कांग्रेस के टिकट पर इसी वार्ड से इलेक्शन लड़े थे, परंतु हार गए थे।