हाईटगेज से टकराते DCM के उड़े परखच्चे- जमीन पर बिखरी लाशें

हाईटगेज से टकराते DCM के उड़े परखच्चे- जमीन पर बिखरी लाशें

मेरठ। हिंडन नदी के पास हुए बड़े हादसे में हाइट गेज से टकराये डीसीएम के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनकी सड़क पर बिखर गई थी। जख्मी हुए आठ लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के पास हुए बड़े हादसे में हाइट गेज से टकराये डीसीएम के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं।

डीसीएम में सवार लोग अमरोहा से चलकर गजरौला की तरफ जा रहे थे, जैसे ही इनका डीसीएम सरधना थाना क्षेत्र में बहने वाली हिंडन नदी के पुल के पास पहुंचा तो वह सामने लगे हाइट गेज से टकरा गया। टक्कर होते ही डीसीएम के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से डीसीएम में फंसे लोगों को नीचे उतारकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जिनकी लाशें सड़क पर बिखर गई थी, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घायल हुए आठ लोगों को सरूरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल के लिए रेफर किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top