हाईवे पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में घुसी DCM- टक्कर के बाद....

हाईवे पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में घुसी DCM- टक्कर के बाद....

मलिहाबाद। लखनऊ- हरदोई हाईवे पर हुए हादसे में लबालब ईंटें लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से बेकाबू हुई डीसीएम ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद ट्रैक्टर वाला मौके से भाग गया।

शनिवार को राजधानी दिल्ली का रहने वाला ड्राइवर अर्जुन कुमार अपने डीसीएम को लेकर लखनऊ-हरदोई राज मार्ग से होता हुआ लखनऊ की तरफ जा रहा था, जैसे ही डीसीएम साहिलमऊ और संन्यासी बाग गांव के बीच लखनऊ- हरदोई राजमार्ग पर अंडरपास के ऊपर पहुंची तो उसी समय ईट लादकर लखनऊ की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए।


जिससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर होते ही डीसीएम और ट्रैक्टर ट्राली क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में घायल हुए अर्जुन कुमार को ट्रीटमेंट के लिए मलिहाबाद पहुंचाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर ईटों से भरे वाहन को सड़क पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिससे हाईवे पर जाम लग गया।

पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top