दाऊद गैंग ने दी क्रिकेटर रिंकू सिंह को धमकी- रंगदारी में मांगे 5 करोड़

अलीगढ़। हराम की कमाई के लिए विख्यात दाऊद इब्राहिम गैंग की डी कंपनी की ओर से टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह को दी गई धमकी में 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि यदि रिंकू सिंह का परिवार चाहेगा तो उन्हें सुरक्षा अवेलेबल कराई जाएगी।
बृहस्पतिवार को टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद इब्राहिम गेंद की डी कंपनी से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह से डी कंपनी ने 5 करोड रुपए की रंगदारी मांगी है।
एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी वाले ने मुंबई पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है।
आरोपी मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नावेद को इंटरपोल द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने पुलिस को पूछताछ में उजागर किया है कि धमकी भरे यह मैसेज रिंकू सिंह की प्रचार टीम को निशाना बनाकर भेजे गए थे।