पंजाब के रिहायशी इलाकों को खतरा- अमृतसर में पाक का ड्रोन अटैक

पंजाब के रिहायशी इलाकों को खतरा- अमृतसर में पाक का ड्रोन अटैक

चंडीगढ़। ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की तरफ से भारत पर किए जा रहे ड्रोन अटैक के तहत पंजाब के कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनाई दी है, जिसके चलते पूरे पंजाब में हाई अलर्ट डिक्लेयर किया गया है।

शनिवार को रक्षा अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान द्वारा बाइकर कॉमिकेज ड्रोन लॉन्च किए गए हैं, जिससे पंजाब के रिहायसी इलाकों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

जानकारी मिल रही है कि शनिवार की तड़के तकरीबन 5:00 बजे इंडियन आर्मी की एयर डिफेंस गन ने पाकिस्तान के इस प्रयास को विफल करते हुए दागे गए ड्रोन को हवा में ही क्रैश कर दिया। दागे गए ड्रोन का उद्देश्य नागरिक क्षेत्र के साथ निर्दोष लोगों को अपना टारगेट बनाना था।

उधर फगवाड़ा में देर रात तकरीबन 2:00 बजे गांव खलियाण में पाकिस्तानी मिसाइल गिरने की सूचना मिली है। खेतों में गिरी मिसाइल से तकरीबन 10 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया है।

देर रात हुए ब्लास्ट के बाद प्रशासन द्वारा तुरंत ब्लैक आउट डिक्लेयर कर दिया गया। ब्लास्ट होने की सूचना मिलती फगवाड़ा के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर ब्लास्ट की वजह से लगी आग पर काबू पाया।

Next Story
epmty
epmty
Top