सुप्रीम कोर्ट में सिलेंडर ब्लास्ट- हिली पूरी इमारत- जज वकील निकल भागे

सुप्रीम कोर्ट में सिलेंडर ब्लास्ट- हिली पूरी इमारत- जज वकील निकल भागे
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से पूरी इमारत बुरी तरह से हिल गई, इस दौरान अदालत में मौजूद जज और वकील वहां से भाग खड़े हुए। इस हादसे में जख्मी हुए दर्जन भर व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित सुप्रीम कोर्ट में अचानक गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर दर्जन भर लोग जख्मी हो गए हैं।

सिलेंडर ब्लास्ट की यह घटना उस समय हुई, जब पाकिस्तान की शीर्ष अदालत के बेसमेंट में सेंट्रल एसी की रिपेयरिंग का काम चल रहा था।

एक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि सुप्रीम कोर्ट की पूरी इमारत हिल गई और मौके से जज एवं वकील तथा मुवक्किल सिर पर पैर रखकर वहां से भागते हुए नजर आए। इस धमाके के चलते घटना के समय सुप्रीम कोर्ट में मौजूद लोगों में आशंका पैदा हो गई कि आखिर यह ब्लास्ट कैसे हुआ है?

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top