मोंथा तूफान से तबाही-डूबा स्कूल, ट्रक कार बहे-रेलवे स्टेशन पर भरा पानी

अमरावती। चक्रवाती तूफान मोंथा ने आंध्र प्रदेश से टकराने के बाद तेलंगाना में भारी तबाही मचाई है। तेज बारिश का पानी रेलवे स्टेशन पर भर गया है। पानी के तेज बहाव में एक गाड़ी बह गई है, स्कूल में पानी भर जाने के बाद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

बृहस्पतिवार को चक्रवाती तूफान मोंथा सबेरे के समय उड़ीसा के गंजम पहुंच गया है, जिसके चलते गंजम के समुद्र में अब ऊंची ऊंची लहरें उठ रही है और हवाओं की रफ्तार 80 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक लैंडफाल के बावजूद अगले 6 घंटे तक इस तूफान का असर रहेगा। चक्रवाती तूफान मोंथा के आंध्र प्रदेश से टकराने के बाद तेलंगाना में हुई जोरदार बारिश का पानी महबूबाबाद जनपद के दौरान कल रेलवे स्टेशन पर भर गया है, जिसके चलते गोलकुंडा एक्सप्रेस और कोणार्क एक्सप्रेस को रोकना पड़ा।

उधर खम्मम जिले में एक लारी पानी के तेज बहाव में बह गई है, नालगोंडा में स्कूल में पानी भर जाने के बाद सक्रिय हुई राहत टीमों ने भीतर फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला है।
भारी बारिश और हवाओं की वजह से हालात ऐसे हुए हैं कि कई जगह कार और ट्रक पानी में बह गए हैं।


