तूफान कालमेगी का कहर से 241 लोगों की हुई मौत - सैकड़ों लापता

नई दिल्ली। फिलीपींस में आए भीषण तूफान कालमेगी (Typhoon Kalmaegi) ने तबाही मचा दी है। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने देश के कई इलाकों को तहस-नहस कर दिया। अब तक 241 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
फिलीपींस इस वक्त भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। शक्तिशाली तूफान कालमेगी ने देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भारी तबाही मचाई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने दर्जनों गांवों को अपनी चपेट में ले लिया। तूफान के कारण भूस्खलन, बिजली कटौती, पेड़ उखड़ना और सैकड़ों घरों का नुकसान हुआ है। फिलीपींस की नेशनल डिजास्टर एजेंसी के अनुसार, अब तक 241 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं। कई क्षेत्रों में अब भी संपर्क और संचार व्यवस्था ठप पड़ी है।
फिलीपींस के उत्तरी प्रांत लूज़ोन, इसाबेला, कगायन और ऑरोरा सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। वहां पूरी बस्तियां पानी में डूब गई हैं। राहत दल नावों और हेलीकॉप्टरों की मदद से फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं।तेज हवाओं से बिजली के खंभे और मोबाइल टावर गिरने के कारण बिजली और नेटवर्क सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। कई अस्पतालों और स्कूलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।
राहत कार्यों को तेज करने के लिए फिलीपींस सरकार ने सेना, नेवी और एयरफोर्स को तैनात किया है। बचाव दल अब तक 40,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है।मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान कालमेगी धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है, लेकिन भारी बारिश और बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है। अगले 48 घंटों तक कई इलाकों में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है।


