साइबर हेल्पडेस्क बनी सहारा- धोखाधड़ी से निकाले रुपए कराए वापस

साइबर हेल्पडेस्क बनी सहारा- धोखाधड़ी से निकाले रुपए कराए वापस

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रतनपुरी पुलिस को एक और सराहनीय सफलता हाथ लगी है। थाने की साइबर हेल्प डेस्क की तत्परता से ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्ति के 36170 रुपए वापस कराए गए हैं।

मंगलवार को जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन एवं एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के अंतर्गत थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव कल्याणपुर के रहने वाले शान मोहम्मद पुत्र इलियास के खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए 37320 रुपए में से एक बड़ी धनराशि वापस कराई गई है।


वर्ष 2025 की 18 सितंबर को थाना रतनपुरी की साइबर हेल्पलाइन डेस्क पर शिकायत दर्ज कराते हुए शान मोहम्मद ने बताया था कि किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर उसके खाते से 37320 रुपए निकाल लिए है। शिकायत मिलते ही रतनपुरी साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंकों सूचित किया और संदिग्ध खातों को तुरंत फ्रिज कराया।

निरंतर प्रयासों के बाद आज 36170 रुपए की धनराशि सफलतापूर्वक पीड़ित के बैंक खाते में वापस कर दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी भी तरह के लालच या फर्जी लिंक पर क्लिक नहीं करें और अपना खाता नंबर, पिन, ओटीपी सीवीवी आदि गोपनीय जानकारी किसी के भी साथ साझा नहीं करें।

उन्होंने कहा है कि यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड या ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है तो वह तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या मुजफ्फरनगर साइबर सेल के 9454 40 16 17 नंबर अथवा निकटतम थाने में स्थित साइबर हेल्प सेंटर से संपर्क करें।

Next Story
epmty
epmty
Top