ट्रक की टक्कर से क्रूजर के उड़े परखच्चे- दंपति समेत तीन की मौत

ट्रक की टक्कर से क्रूजर के उड़े परखच्चे- दंपति समेत तीन की मौत

सहारनपुर। क्रूजर टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे परिवार की गाड़ी में खनन भरे टक्कर ट्रक से बचने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई घायल हुए दर्जनभर से अधिक लोगों को पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

शनिवार को जनपद के सरसावा थाना क्षेत्र में हुए बड़े हादसे में मध्य प्रदेश के कुमराज का रहने वाला परिवार क्रूजर टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए निकला था। सभी जगह की यात्रा करने के बाद यह परिवार उत्तराखंड पंचकूला हाईवे से होते हुए उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जा रहा था।


देर रात जैसे ही यह परिवार सरसावा थाना क्षेत्र के मन्नत ढाबे पर पहुंचा तो उसी समय सामने से तेजी के साथ आ रहे खनन भरे डंपर ने जब तेजी के साथ ओवरटेक करने का प्रयास किया तो उसे बचाने के चक्कर में क्रूजर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक में जाकर घुस गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए राहत कार्य शुरू कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जख्मी हुए लक्ष्मण, रेखा, निरंजन, विमला, दशरथ रचना और कृष्णा को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया।

जगैता नजीर के पास हुए इस हादसे में 30 वर्षीय पवन और 28 वर्षीय उसकी पत्नी रुक्मणी के अलावा 55 वर्षीय हरि नारायण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top