खड़े ट्रक में ठोकी क्रूजर- शादी से लौट रहे तीन हलवाइयों की मौत

कुरुक्षेत्र। शादी समारोह का काम खत्म होने के बाद वापस लौट रहे कैटरिंग स्टाफ को लेकर आ रहे क्रूजर ड्राइवर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि क्रूजर सवार तीन कैटरिंग स्टाफ कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद क्रूजर का ड्राइवर एक स्टाफ कर्मी का मोबाइल फोन लेकर भाग गया।
सोमवार की सवेरे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पिहोवा रोड पर लोहार माजरा के पास हुए हादसे के अंतर्गत मूल रूप से जम्मू कश्मीर में राजोरी जनपद की सुंदरबनी तहसील के गांव सैयानी के रहने वाले पवन कुमार, संजीव कुमार और पवन आदि दर्जनभर स्टाफ को लेकर 45 वर्षीय जाकर कैटरिंग के लिए खानपुर पुलिया में रिसोर्ट के लिए पहुंचा था, सोमवार की सवेरे जब शादी समारोह संपन्न हो गया तो सभी लोग क्रूजर कार में सवार होकर पटियाला दाना मंडी स्थित कमरे पर लौट रहे थे।
तकरीबन आधे घंटे बाद जब उनकी गाड़ी लोहार माजरा के पास पहुंची तो क्रूजर सामने खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कैटरिंग स्टाफ बेहोश हो गया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान क्रूजर के ड्राइवर ने हादसे के बाद जाकिर से उसका फोन लिया और मौके से भाग गया। हादसा हुआ देखकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में पहुंचाया।
इस हादसे में अनंतनाग जनपद के रहने वाले 37 वर्षीय नरेश, 25 वर्षीय फैजल, 23 वर्षीय मनोज, राजौरी जनपद के 25 वर्षीय विशाल और 19 वर्षीय सौरभ घायल हो गए। इस हादसे में संजीव कुमार, पवन कुमार और पवन की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।


