200 फीट गहरी खाई में गिरी CRPF की गाड़ी-तीन की मौत- 5 सीरियस

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हुए बड़े हादसे में सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी फिसलकर तकरीबन 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी है। गाड़ी में कुल 21 जवान सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई है और पांच जवानों की हालत गंभीर होना बताई गई है।
बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 10:30 बजे जम्मू कश्मीर के उधमपुर जनपद के बसंतगढ़ इलाके में हुए हादसे में सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रही बंकर गाड़ी फिसल कर तकरीबन 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी है।
सीआरपीएफ के अफसरों के मुताबिक जवानों के दल को लेकर जा रही बंकर गाड़ी सड़क से फिसल कर खड़ी ढलान से नीचे खाई में जाकर गिर गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इस हादसे में दो जवानों के शव घटना स्थल से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई घायल जवानों को गंभीर हालत के चलते रेस्क्यू कर नजदीक के हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य जवान के भी इस हादसे में मारे जाने की खबर मिल रही है। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।