33 झांकियों से सुसज्जित श्रीराम की बारात देखने को उमडा जनसैलाब

मेरठ। महानगर में श्री राम की बारात धूमधाम के साथ निकाली गई। तकरीबन तीन दर्जन झांकियों से सुसज्जित श्री राम की बारात देखने के लिए महानगर की सड़कों पर भक्तों का जल सैलाब उमड़ पड़ा।
श्री सनातन धर्मरक्षिनी सभा और श्री रामलीला कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में बुढ़ाना गेट स्थित सनातन धर्म मंदिर से भगवान श्री राम की बारात निकाली गई।
सुभाष बाजार कोतवाली से शुरू हुई श्री राम की बारात बजाजा सर्राफा, अनाज मंडी और वैली बाजार होते हुए महानगर के विभिन्न रास्तों से होकर गुजरी।

भगवान श्री राम की बारात जिस रास्ते से होकर गुजरी वह इलाका जय श्री राम के जयकारों तथा भजनों की मनभावन धुनों से गूंजता रहा।
भगवान श्री राम की बारात में कल 33 झांकियां सजाई गई थी, इनमें गणेश जी, सुमंत जी का गोल्डन रथ, विष्णु जी स्वरूप, आदि योगी, महाकाल, श्री राम दरबार और सीता स्वयंवर जैसी आकर्षक झांकियों के दर्शन कर श्रद्धालु पूरी तरह से मंत्र मुग्ध होकर रह गए।
कार्यक्रम में मेरठ के पांच प्रसिद्ध बैण्ड प्रकाश, राजा भारत चमन, सुरेश बैंड और रविबैंड ने अपनी धुनों से ऐसा समां बांधा कि सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बारात का समापन सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर हुआ।