महिला पुरुषों की भीड़ की राजस्व टीम से धक्का मुक्की- छुड़ाये बकायेदार

महिला पुरुषों की भीड़ की राजस्व टीम से धक्का मुक्की- छुड़ाये बकायेदार
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। राजस्व वसूली के लिए बकायादारों को पकड़ने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग की टीम के साथ बकायेदारों एवं स्थानीय लोगों ने अभद्रता की। महिला पुरुषों की भीड़ ने धक्का मुक्की कर बकायदार राहिल एवं इकलाक छुड़ा लिया।

बृहस्पतिवार को न्यायिक तहसीलदार वंशिका सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम बकायेदारों से राजस्व की वसूली करने को बागपत जनपद के गोना गांव में पहुंची थी।

आरोप है कि राजस्व विभाग की टीम के साथ बकायेदार राहिल एवं इकलाक के साथ स्थानीय लोगों द्वारा जमकर अभद्रता की गई। इस दौरान जब टीम राहिल एवं इकलाक को अपनी गाड़ी में बैठाने लगी तो वहां पर जमा हुई महिला पुरुषों की भीड़ ने राजस्व विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी और दोनों बकायदारों को जबरदस्ती छुड़ा लिया।

इस दौरान राजस्व टीम के साथ जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। मामले को लेकर अब संग्रह अमीन आदेश कुमार की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

मामले की जानकारी के बाद पुलिस के गांव में पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कह रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top