बैरिकेड तोड़कर विवादित स्थल में घुसी भीड़-आंशिक रूप से तोड लहराया भगवा

बैरिकेड तोड़कर विवादित स्थल में घुसी भीड़-आंशिक रूप से तोड लहराया भगवा
  • whatsapp
  • Telegram

फतेहपुर। मकबरे को मंदिर बताते हुए वहां पर भगवा झंडा लगाने को लेकर बवाल हो गया है। हिंदू संगठनों ने मंदिर होने का दावा करते हुए वहां हनुमान चालीसा पढ़ी, इस दौरान हजारों की भीड़ बैरिकेड तोड़कर विवादित स्थल में घुस गई। आंशिक तोड़फोड़ के बीच भगवा फहराये जाने पर पुलिस ने भीड़ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

सोमवार को फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के अबू नगर इलाके में सवेरे के समय हिंदू संगठनों के लोग मकबरे पर पहुंच गए और वहां पर मंदिर होने का दावा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ पुलिस की तमाम चौकसी को भेदकर बैरिकेड को तोड़ते हुए विवादित स्थल में घुस गई। इस दौरान कुछ युवकों ने छत पर चढ़कर भगवा झंडा लगा दिया।


उधर मकबरे पर भगवा झंडा देख मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए और वह पत्थर बाजी करने लगे, बवाल की सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने बवाल काट रहे लोगों को लाठी चार्ज करके खदेड़ा है। मौके पर बने तनाव को देखते हुए कई थानों की और बुलाई गई है, हिंदू संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता मकबरे से तकरीबन 50 मीटर दूर सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।


दोनों पक्षों के लोगों के आमने-सामने आ जाने पर अब पुलिस दोनों पक्षों के बीच बातचीत से मामले का हल निकालने की कोशिश कर रही है। इससे पहले भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने सवेरे के समय मकबरे पर पहुंचकर लोगों से पूजा आरती करने की अपील की थी।


इस मामले को लेकर प्रशासन बीते दिन से ही पूरी तरह चौकन्ना था, जिसके चलते इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मकबरे के आसपास रविवार की शाम को ही बैरिकेडिंग कर दी गई थी और मौके पर पुलिस पर तैनात कर दिया गया था। सोमवार को इसके बावजूद हजारों की भीड़ जुटी जिसे संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top