क्राइम ब्रांच की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई- दरोगा समेत दो की मौत- 2 घायल

हमीरपुर। क्राइम ब्रांच टीम की गाड़ी गिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में एक सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस कर्मियों की टीम एक मामले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जा रही थी।

जैसे ही उनकी गाड़ी हमीरपुर में राठ थाना क्षेत्र में पहुंची तो वह बेकाबू होकर गिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि क्राइम ब्रांच की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू करते हुए गाड़ी में सवार चारों पुलिस कर्मियों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर संजय कुमार और कांस्टेबल अमित को मृत घोषित कर दिया।
घायल हुए एएसआई इंद्रजीत को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गाड़ी चला रहे हैं कांस्टेबल राजेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।