क्रिकेटर यश दयाल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत-गिरफ्तारी पर लगी रोक

प्रयागराज। यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे क्रिकेटर यश दयाल को बड़ी राहत देते हुए हाईकोर्ट ने क्रिकेट खिलाड़ी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। क्रिकेटर ने अपने ऊपर दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी।
मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। अपने ऊपर दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर क्रिकेटर ने पुलिस की एफआईआर के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी।
मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं अनिल कुमार की खंडपीठ ने यश दयाल की विपक्षी पार्टी को नोटिस जारी करते हुए उससे जवाब मांगा है। क्रिकेटर पर एक लड़की ने शादी का झांसा देकर अपने यौन शोषण का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक लगभग 5 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी।
Next Story
epmty
epmty