गोरखनाथ मंदिर पहुंचे क्रिकेटर आकाशदीप- किये बाबा के दर्शन

गोरखपुर। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आकाशदीप ने मुकेश कुमार के साथ गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। मंदिर में प्रवेश करते दोनों खिलाड़ियों ने सबसे पहले अपना माथा टेका।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप और मुकेश कुमार ने गोरखपुर के बाबा गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर बाबा के दर्शन किए।

मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही दोनों खिलाड़ियों ने सबसे पहले अपना माथा टेका और फिर बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
काफी देर तक मंदिर परिसर में रहे दोनों भारतीय क्रिकेटरों को मंदिर प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह के साथ प्रसाद भी भेंट किया गया। दोनों ने गौशाला में पहुंचकर गायों को चारा भी खिलाया।
यह नजारा देखकर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु भावुक हो गए और गायों के प्रति खिलाड़ियों का यह अपनापन देखकर वह उनकी सादगी और संस्कारों के भी कायल हो गए।
इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि गौ सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। गायों को चारा खिलाकर आत्मिक शांति की अनुभूति हुई है।

दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए आकाशदीप ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में उन्हें पहली बार एक पारी में पांच विकेट लेने का मौका मिला। इसी के साथ मैंने इस सीरीज में बल्लेबाजी में भी अच्छा योगदान दिया और अर्ध शतक लगाया।
आकाशदीप ने कहा कि एक क्रिकेटर को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, अगर खिलाड़ी लगातार मेहनत करता है तो एक दिन उसका सपना अवश्य पूरा होता है।