बन रहे रेलवे ब्रिज से नीचे गिरी क्रेन- दबी गाड़ियां- दो की मौत- पिलर..

पीथमपुर। निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पिलर को शिफ्ट करते समय हुए हादसे में संतुलन बिगड़ने से क्रेन नीचे गिर गई, जिसके नीचे दो गाड़ियों के दबने की वजह से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। घायल हुए चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धार जनपद के पीथमपुर में सागर इलाके में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर पिलर चढ़ा रही क्रेन पलट गई और सर्विस रोड से होकर गुजर रही दो पिकअप गाड़ियों पर गिर गई, जिससे दोनों वहां बुरी तरह से चकनाचूर हो गए हैं।
यह हादसा उस समय हुआ जब क्रेन भारी पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी, इसी दौरान अचानक से संतुलन बिगड़ा और पिलर शिफ्ट कर रही क्रेन पलट गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही सागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे की जानकारी ली।
इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया है। इस हादसे में घायल हुए चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


