ड्रग तस्करों पर शिकंजा-4 किलो मेफेड्रोन जब्त- चार गिरफ्तार

बेंगलुरु। ड्रग तस्करी और ड्रग्स बनाने के मामले में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत चार तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। इस दौरान तकरीबन 4 किलोग्राम मेफेड्रोन और 17 किलोग्राम रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है।
महाराष्ट्र एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, बेंगलुरु सिटी पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से बेंगलुरु के येरप्पनहल्ली गांव में चलाएं गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 4.2 किलोग्राम में मेफेड्रोन और 17 किलोग्राम राॅ केमिकल जब्त किया गया है।
यह संयुक्त कार्यवाही 21 दिसंबर को मुंबई में अब्दुल खदर की गिरफ्तारी के बाद अंजाम दी गई है। अब्दुल खदर के पास से एक किलो पांच सौ ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया था। इस दौरान हुई पूछताछ में उसने बेलगावी के रहने वाले प्रशांत पाटिल का नाम उजागर किया गया था। जिसके बाद एजेंसियों की टीमें बेंगलुरु तक पहुंच गई थी।
इस सिलसिले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है, सुरेश यादव, मलखान और रामलाल बिश्नोई को बैंगलोर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। छापामार कार्यवाही के दौरान जब्त की गई ड्रग्स की कीमत तकरीबन 55 करोड रुपए होना बताई गई है।


