अंबानी पर शिकंजा- अनिल की 40 प्रॉपर्टीज जब्त- पाली हिल घर भी शामिल

अंबानी पर शिकंजा- अनिल की 40 प्रॉपर्टीज जब्त- पाली हिल घर भी शामिल
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। देश के बड़े औद्योगिक घरानों में शामिल अंबानी परिवार के अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 40 से ज्यादा प्रॉपर्टीज को प्रवर्तन निदेशालय ने ज़ब्त करते हुए अटैच कर दिया है। जब्त की गई प्रॉपर्टीज में अनिल अंबानी का पाली हिल वाला घर भी शामिल होना बताया जा रहा है।

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर लिए गए एक बड़े एक्शन में अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी तकरीबन 3084 करोड रुपए की 40 से भी ज्यादा प्रॉपर्टीज को अटैच कर दिया है। मुख्य बात यह भी है कि अटैक की गई संपत्तियों में अनिल अंबानी का पाली हिल वाला घर भी शामिल होना बताया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 40 से भी ज्यादा प्रॉपर्टीज को अटैक किए जाने का आदेश 31 अक्टूबर 2025 को धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए की धारा 5 (1 ) के तहत जारी किए गए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि उसकी ओर से उठाया जब्तीकरण का यह कदम पब्लिक के पैसे को रिकवर करने के लिए जरूरी था। परिवर्तन निदेशालय द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस में बड़े पैमाने पर फंड्स का गलत इस्तेमाल किया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top