गौकश की आई शामत पुलिस से मुठभेड़ में हो गया लंगड़ा - जानिए कहां

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र में पुलिस और शातिर गौकश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अभियुक्त गुलफाम उर्फ बल्ला पुत्र खचेडू, निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाड़ा (उम्र 45 वर्ष) पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह और थाना प्रभारी राकेश कुमार के निर्देशन में की गई।

पुलिस के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 की सुबह बुढ़ाना-खतौली मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने तेजी से बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। आरोपी गन्ने के खेत में छिप गया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह घायल हो गया।

घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आयुध अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। इसको गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी राकेश कुमार, उप निरीक्षक अजय सोलकी, शैलेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार, प्रमोद कुमार शामिल रहे।