सूट सलवार एवं पैंट शर्ट पहने कपल को रेस्टोरेंट में नहीं मिली एंट्री

सूट सलवार एवं पैंट शर्ट पहने कपल को रेस्टोरेंट में नहीं मिली एंट्री
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारतीय परिधान सूट सलवार और सामान्य रूप से पैंट शर्ट पहन कर पहुंचे कपल को रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई। रेस्टोरेंट प्रबंधन ने दोनों को भीतर घुसने से रोक दिया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद घटना का संज्ञान लेने वाली दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित रेस्टोरेंट पर पति-पत्नी पैंट शर्ट और सूट सलवार में सुसज्जित होकर रेस्टोरेंट पर जलपान और भोजन आदि के लिए पहुंचे थे।

एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में रेस्टोरेंट की बेज्जती का शिकार हुआ कपल रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर बता रहा है कि 3 अगस्त को वह सूट सलवार और पेंट शर्ट पहनकर रेस्टोरेंट पर जलपान के लिए पहुंचे थे, लेकिन कपड़ों की वजह से रेस्टोरेंट प्रबंधन में उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और उन्हें बुरी तरह अपमानित किया।



कपल का दावा है कि रेस्टोरेंट के भीतर सिर्फ अर्धनग्न यानी छोटे कपड़े पहनने वाले लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा था, जबकि उनसे कह दिया गया कि एथेनिक ड्रेस में रेस्टोरेंट के भीतर जाने की अनुमति नहीं है। रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा कपल जब प्रबंधन पर आरोप लगा रहा था तो कोई शख्स इसका वीडियो बनाते हुए कहता है कि इस तरह के रेस्टोरेंट पर प्रतिबंध लगना चाहिए जो केवल अपने यहां छोटे कपड़ों में आने वाले ग्राहकों को एंट्री देता है।

वीडियो में सवाल उठाया गया है कि देश की राष्ट्रपति और दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला है। क्या वह रेस्टोरेंट पर आएंगी तो उन्हें अंदर इंट्री नहीं मिलेगी? कपल के साथ हुई घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने मामले की तुरंत जांच कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top