बूढ़ा बाबू मेले में गानों को लेकर विवाद- सेना प्रमुख ने मंदिर में...

बूढ़ा बाबू मेले में गानों को लेकर विवाद- सेना प्रमुख ने मंदिर में...

सरधना। कस्बे में आयोजित किये जा रहे बूढ़ा बाबू मेले में बजने वाले गानों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। संगीत सोम सेना के प्रदेशाध्यक्ष ने मेले में डीजे पर बज रहे बॉलीवुड गानों को बंद करा दिया और धार्मिक गाने बजाने की मांग की।

जनपद मेरठ के कस्बा सरधना में बूढ़ा बाबू मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन की देखरेख में आयोजित किया जा रहे इस मेले में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए डीजे आदि की व्यवस्था की गई है।


संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक ने कार्यकर्ताओं के साथ मेले में पहुंचकर डीजे पर बज रहे बॉलीवुड के गानों को बंद करा दिया और कहा कि बूढ़ा बाबा मेले में ब्रह्मा जी का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेले में बजने वाले गानों को लेकर कई जगह बैठकें की गई है। मंदिर प्रांगण में अब बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने वार्निंग दी है कि जब तक संगठन की मांगे नहीं मानी जाएंगे उस वक्त तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान समर्थकों के साथ मेले में पहुंचे सेना प्रमुख ने मंदिर पर ताला भी जड़ दिया, हालांकि बाद में सरधना थाना अध्यक्ष के कहने पर उन्होंने ताला खोल दिया।

सचिन खटीक और संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेले का नाम बूढ़ा बाबा मेला करने की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top