संविदाकर्मी की गोली मारकर हत्या - शराब की बोतल और गिलास मिले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात आउटर रिंग रोड के पास सनसनीखेज वारदात सामने आई। मामपुर बाना गांव के बाहर सड़क किनारे बैठे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय प्रदीप गौतम के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने रात करीब 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनी और जब मौके पर पहुंचे तो प्रदीप का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सिर में गोली लगी हुई थी और पास में शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट और प्लास्टिक के गिलास पड़े थे।
सूचना पर मोहनलालगंज थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस को आशंका है कि प्रदीप अपने किसी परिचित के साथ शराब पी रहा था, उसी दौरान विवाद के बाद गोली मारी गई होगी। मृतक प्रदीप गौतम मामपुर बाना गांव का ही रहने वाला था। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया है।
डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि प्रदीप गौतम परिवार के साथ मामपुर बाना गांव में रहते थे। पुलिस लाइन में संविदाकर्मी थे, जो कूड़े से खाद बनाने का काम करते थे। वह तीसरे या चौथे दिन गांव आते थे। उन्होंने बताया कि “हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।”


