टोलकर्मी से मारपीट व वसूली की धमकी देने के आरोप में कांस्टेबल निलम्बित

भरतपुर, राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में आठ लेन टोल प्लाजा पर कल देर रात एक पुलिसकर्मी द्वारा टोलकर्मी से मारपीट और कथित वसूली की धमकी देने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इस घटना सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कांस्टेबल को रविवार को निलंबित कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि टोल प्लाजा के सहायक मैनेजर फिरोज खान ने शिकायत की कि 25 अक्टूबर की रात करीब बारह बजे आरोपी पुलिसकर्मी राजपाल ने अपने साथी बालकिशन गुर्जर के साथ टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम में घुसकर शराब पीने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। जब पैसे देने से इन्कार किया गया तो दोनों पुलिसकर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।
उसने शिकायत में बताया कि राजपाल और बालकिशन ने धमकी दी कि अगर टोल प्लाजा जारी रखना है तो हर महीने 50 हजार रुपए देने होंगे, नहीं तो टोल नहीं चलने देंगे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल राजपाल को निलम्बित कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई है। जिसकी जांच वृत्त अधिकारी को सौंपी गई है। उसके साथी बालकिशन गुर्जर के खिलाफ भी विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बेनीवाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों का ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले में पारदर्शी जांच होगी। विभागीय स्तर पर जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या आरोपी पूर्व में भी किसी विवाद में शामिल रहा है या नहीं।


