रिश्वत लेते पकड़ा गया कांस्टेबल गेट खोलकर भागा- थप्पड़ मार....

रिश्वत लेते पकड़ा गया कांस्टेबल गेट खोलकर भागा- थप्पड़ मार....

चंदौली। फायर ब्रिगेड के कांस्टेबल को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए दबोच लिया, दफ्तर से खींच कर ले जा रही विजिलेंस की टीम से खुद को छुड़ाने की सिपाही ने खूब कोशिश की। गाड़ी में बिठाने के बाद कांस्टेबल जब दूसरी तरफ का गेट खोलकर भागने लगा तो अफसरों ने कालर पकड़कर उसे थप्पड़ जड़े।

शुक्रवार को चंदौली में विजिलेंस की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में मुगलसराय के अग्निशमन अधिकारी के दफ्तर में तैनात सिपाही को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।


बताया जा रहा है कि मुगलसराय के फायर स्टेशन पर अस्पतालों एवं कॉलेजों से अग्नि सुरक्षा और एनओसी जारी करने के नाम पर भारी रिश्वत ली जा रही थी।

शुक्रवार को तीन गाड़ियों में पहुंची विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को स्याही लगे नोट देकर रिश्वत देने को भेजा। कांस्टेबल राजकमल ने जैसे ही रूपयों को हाथ लगाया, वैसे ही फील्डिंग सजाए बैठे अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

टीम के लोग जब सिपाही को पकड़कर गाड़ी की तरफ ले जा रहे थे तो उसके साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने विरोध जताया, इस पर टीम ने कहा कि इन्हें भी साथ ले चलो।

इसके बाद वह सिपाही को खींचते हुए गाड़ी तक ले गए, जहां हाथ धुलवाने पर रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। इसके बाद कांस्टेबल राजकमल ने गाड़ी का दूसरी तरफ का दरवाजा खोला और वहां से दौड़ लगा दी।

आसपास के लोगों के अलावा टीम के सदस्य भाग रहे सिपाही के पीछे दौड़े और गेट के बाहर जाने से पहले ही उसे पकड़ लिया। इस दौरान कालर पकड़कर सिपाही को तमाचे लगाए गए और उसे गाड़ी में बैठकर टीम वाराणसी चली गई।

Next Story
epmty
epmty
Top