लक्ष्मी पूजा पर टिप्पणी- स्वामी प्रसाद का पुतला फूंका- थाने में FIR...

वाराणसी। मां लक्ष्मी की पूजा को लेकर अपनी मनोदशा उजागर करने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से नाराज हुए हिंदू संगठन के लोगों ने सनातन को लेकर समय-समय पर अपनी जुबान खोलने वाले पूर्व मंत्री का पुतला जलाकर उनके बयान पर अपना विरोध दर्ज कराया है। घटना के संबंध में थाने में एप्लीकेशन देकर पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा कायम करने की डिमांड की गई है।
वाराणसी में हिंदू रक्षा सेवा संघ के सदस्यों ने बाबा विश्वनाथ की नगरी के रविदास गेट पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंककर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा माता लक्ष्मी की पूजा को लेकर की गई टिप्पणी पर अपना विरोध दर्ज कराया है।
हिंदू संगठन की ओर से लंका आने में FIR के लिए दी गई तहरीर में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य समय बे समय में हिंदू समुदाय के देवी देवताओं के खिलाफ अनर्गल बातें करते हैं, जिससे हम सभी बुरी तरह से आहत हुए हैं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य का वाराणसी में किसी वजह से आगमन होता है तो हम उनका स्वागत अपने ही अंदाज में करेंगे।
उल्लेखनीय कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की पूजा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि देवी लक्ष्मी की पूजा करना व्यवहारिकता से कोसों दूर है।
उनका कहना है कि अगर देवी लक्ष्मी की पूजा करने से सचमुच धन की प्राप्ति होती तो भारत को अभी भी गरीब देश में नहीं गिना जाता, जहां 80 करोड लोग आज भी गरीबी का जीवन जी रहे हैं।
पूर्व मंत्री की मानसिकता के मुताबिक देवी लक्ष्मी की पूजा करना एक परंपरा हो सकती है, लेकिन यह पूजा व्यवहारिकता से कोसों दूर है।


