ट्रक और भारत गैस के टैंकर के बीच हुई टक्कर- गैस रिसाव

नासिक, महाराष्ट्र में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर चांदवाड तालुक में सोमवार देर रात एक ट्रक और भारत गैस के टैंकर के बीच टक्कर हो जाने से टैंकर पलट गया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना राहुड घाट पर हुयी और और ट्रक की टक्कर के बाद टैंकर में गैस रिसाव के बाद यातायात को दूसरे मार्ग की तरफ मोड़ना पड़ा। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि मालेगांव की ओर जाने वाली गाड़ियों को मनमाड की ओर मोड़ दिया गया है, जबकि मालेगांव से आने वाली गाड़ियों को चिंचवे और उमराने के बीच रोक दिया गया है।
पुलिस ने बताया गया कि मनमाड और सिन्नर से आपातकालीन प्रतिक्रिया दल को मौके पर गैस रिसाव रोकने के लिए भेज दिया गया और दमकल की गाड़ियों को भी तैयार रखा गया है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है।
चंदवाड़ा पुलिस ने कहा कि गैस रिसाव को रोकने का काम खतरनाक है, इसलिए इस काम में पूरा दिन लग सकता है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा उपाय के तौर पर नासिक से धुले जाने वाली गाड़ियों को चांदवाड़-मनमाड होकर मालेगांव-धुले के लिए मोड़ दिया गया है। इसके अलावा धुले से नासिक आने वाले यातायात को मालेगांव-देवला-सोग्रास-फाटा-नासिक की ओर मोड़ दिया गया है।