ऑटो रिक्शा एवं ट्रक के बीच टक्कर- एक ही परिवार के चार लोगों की..

रांची। राजधानी में ऑटो रिक्शा एवं तेज रफ्तार ट्रक के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
झारखंड की राजधानी रांची के अंगारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची पुरुलिया मार्ग पर जाम घाटी के पास हुए बड़े हादसे में सवारियां लेकर जा रहे ऑटो रिक्शा के तेज रफ्तार ट्रक के साथ हुई आमने-सामने की टक्कर में बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
बृहस्पतिवार को अंगारा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया है कि इस घटना में दो महिलाओं सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुई एक अन्य महिला को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया है कि यह हादसा उस समय हुआ जब रांची जा रहे ऑटो रिक्शा की मुरी की तरफ जा रहे ट्रक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच से पता चला है कि ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी के ऊपर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते ट्रक की ऑटो रिक्शा के साथ टक्कर हो गई और इसके बाद बेकाबू हुआ ट्रक सड़क पर पलट गया। हादसा होते ही ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान ऑटो रिक्शा चला रहे शेख गयासुद्दीन, उनकी मां आयशा खातून, पत्नी जोराददीन और बेटे शेख अमन के रूप में हुई है।
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।